प्रेमिका से मिलने की सजा: घरवालों ने सेविंग ब्लेड से काटा युवक का प्राइवेट पार्ट, अस्पताल में ज़िंदगी-मौत की जंग Bihar Education News: महिला शिक्षक को परेशान करना शराबी BEO को पड़ा महंगा, पहले जेल फिर निलंबन, जेल से निकलते फिर हुए सस्पेंड Bengal violence: कांग्रेस सांसद का बीजेपी ,आरएसएस पर हमला, कहा... बंगाल की हिंसा दुर्भाग्यपूर्ण, देश में फैलाना चाहते हैं धार्मिक उन्माद Bihar News: प्रेमिका को घर छोड़ने गए युवक की दुर्घटना में मौत, परिजनों ने साजिशन हत्या के लगाए आरोप Bihar News: सासाराम में बाबा साहब की पोस्टर फाड़े जाने पर बवाल, सड़क जाम Bihar Politics: NDA में शामिल होने की अटकलों पर मुकेश सहनी ने लगाया विराम, कहा- बिहार में तेजस्वी के नेतृत्व में बनेगी सरकार Bihar Politics: NDA में शामिल होने की अटकलों पर मुकेश सहनी ने लगाया विराम, कहा- बिहार में तेजस्वी के नेतृत्व में बनेगी सरकार Bihar News: अगलगी में 4 बच्चों की मौत, दर्जनों घर राख Bihar Crime News: बेखौफ अपराधियों ने सो रहे व्यक्ति पर बरसाई गोलियां, घटना के बाद दहशत में स्थानीय लोग Bihar News: VIP नेता पर हत्या के प्रयास मामले में शिकायत दर्ज, पहले भी लग चुके हैं कई गंभीर आरोप
11-Mar-2024 03:04 PM
By Dhiraj Kumar Singh
JAMUI: पांच साल पहले स्कूल में साथ पढ़ने के दौरान छात्र-छात्रा को प्यार हो गया। देखते ही देखते दोनों का प्यार और गहरा हो गया। पांच साल बाद दोनों ने साथ जीने मरने की कसमें खा ली। दोनों ने घर से भागकर मंदिर में शादी रचा ली। अंतरजातीय विवाह किये जाने के बाद ये दोनों घर नहीं गये बल्कि परिजनों की डर से पुलिस की शरण ले ली। मंदिर में शादी करने के बाद दोनों थाने पहुंच गये।
जमुई के गिद्धौर थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव के रहने वाले प्रेमी जोड़े ने घर से भागकर मंदिर में शादी कर ली। शादी के बाद परिवार वालों के भय से बचने के लिए जमुई थाना पुलिस के पास शरण ली। हालांकि मामला गिद्धौर थाना क्षेत्र का होने के कारण जमुई पुलिस ने प्रेमी जोड़े को गिद्धौर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने दोनों के परिजनों को इसकी जानकारी दी।
प्रेमी सुंदरम कुमार ने बताया की स्कूल में एक साथ दोनों पढ़ते थे। दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं। स्कूल जाने के दौरान ही दोनों के बीच प्यार हुआ था। दोनों 5 साल से एक दूसरे से प्यार करते हैं। सुंदरम ने बताया कि जमुई के सुग्गी इलाके के शिव पार्वती मंदिर में रविवार की रात दोनों ने परिवारवालों के खिलाफ जाकर शादी कर ली। प्रेमी सुंदरम का कहना है कि वो काजल से बहुत प्यार करता है जीवनभर उसे साथ रखेंगे। अभी हम पढ़ाई कर रहे हैं। यदि हमारे माता-पिता नहीं रखेंगे तो जॉब करेंगे और दोनों साथ रहेंगे।
उसका कहना है कि दोनों अलग-अलग जाति के हैं जिसके कारण शादी में समस्या आ रही थी। इसलिए मजबूरन घर से भाग कर शादी कर ली। परिजनों के डर से दोनों प्रेमी युगल सुरक्षा की गुहार लगाने के लिए जमुई थाना पहुंच गये। वही प्रेमिका काजल कुमारी ने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया। बताया जाता है 21 वर्षीय प्रेमी सुंदरम कुमार शिक्षक अमरेश कुमार सिंह के पुत्र हैं। वही लड़की गिद्धौर थाना क्षेत्र के रतनपुर इलाका निवासी कृष्ण मोहन दुबे की 21 साल की बेटी काजल कुमारी है।
मंदिर में शादी करने के बाद दोनों घर जाने के बजाय सुरक्षा को लेकर जमुई थाना पहुंच गये लेकिन मामला गिद्धौर थाने का होने के कारण जमुई पुलिस ने इस बात की सूचना गिद्धौर थाने को दी। जिसके बाद जमुई थाना पुलिस ने दोनों प्रेमी युगल को गिद्धौर थाने को सौंप दिया। एएसआई उमेश कुमार ने बताया की जमुई थाना से सूचना मिली कि एक लड़का और एक लड़की ने बिना परिजनों को बताये मंदिर में शादी कर ली है।
दोनों गिद्धौर थाने के रतनपुर गांव का रहने वाला है। सूचना पर दोनों को साथ ले जा रहे हैं दोनों बालिक है दोनों के माता-पिता को सूचना दे दिया गया है। इधर सूचना के बाद दोनों के माता पिता गिद्धौर थाना थाना पहुंच गए। वही जानकारी यह भी मिल रही है कि लड़की के पिता इस शादी को मानने से इनकार कर रहे हैं लेकिन लड़के के पिता दोनों को अपनाने को राज़ी है। वही ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार को देवघर में काजल की शादी को लेकर लड़का देखने की तैयारी चल रही थी। जिसकी भनक लगते ही दोनों गांव के रत्नेश्वर धाम मंदिर में जागरण देखने के दौरान घर से भाग कर शादी कर ली। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।