घर में घुसकर बदमाशों ने फल विक्रेता को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस

घर में घुसकर बदमाशों ने फल विक्रेता को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस

BEGUSARAI : बेगूसराय शहर के पोखड़िया मोहल्ला में बदमाशों ने घर में घुसकर पहले तो फल विक्रेता की जमकर पिटाई कर दी उसके बाद गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल का एलेक्सिया अस्पताल में इलाज चल रहा है.


मिली जानकारी के अनुसार पोखड़िया निवासी रामचंद्र साह काली स्थान चौक के समीप फल बेचकर जीवन-यापन करता है. किसी बात से नाराज बदमाशों ने रामचंद्र साह के घर पर चढ़कर पहले तो उसकी जमकर पिटाई कर दी, फिर गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. बताया जा रहा है कि बदमाशों की संख्या लगभग आधे दर्जन थी.


घटना की सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है. प्रभारी थानाध्यक्ष सिंटू झा ने बताया कि पीड़ित रामचंद्र साह को पांव में गोली मारकर घायल कर दिया गया है. उसका इलाज चल रहा है. इस मामले में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है. लिखित शिकायत के आधार पर आगे कार्यवाई की जाएगी.