घर में घुसकर चोरों ने उड़ाई 15 लाख की संपत्ति, जांच में जुटी पुलिस

घर में घुसकर चोरों ने उड़ाई 15 लाख की संपत्ति, जांच में जुटी पुलिस

PATNA : पटना सिटी के सुलतानगंज थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर इलाके में एक डॉक्टर के घर 15 लाख से ऊपर की चोरी का मामला सामने आया है. चोरों ने घर को सन्नाटा देख कर घर में आलमीरा तोड़ कर सोने के गहने, 1 लाख 50 हजार रुपये नगद और कीमती सामान समेत 15 लाख से अधिक की चोरी कर चलते बने. 


गृह स्वामी ने बताया कि दो दिन पहले बिहार शरीफ अपने परिवार के यहां गए हुए थे, जिसकी भनक चोरों को लगी और चोर घर में घुसकर 15 लाख रुपये से ऊपर की चोरी कर ली.


पीड़ित परिवार ने चोरी का मामला थाने में दर्ज करा दिया है. वहीं पुलिस चोरी का मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई है. पीड़ितों का बयान दर्ज कर पुलिस चोरों की तलाश में जुटी हुई है.