घर में छापे जा रहे थे नकली नोट, पुलिस ने 4 लोगों को दबोचा

घर में छापे जा रहे थे नकली नोट, पुलिस ने 4 लोगों को दबोचा

SITAMARHI: सीतामढ़ी पुलिस ने जाली नोट के कारोबार का भंडाफोड़ किया है। नकली नोट छापने का काम घर में किया जा रहा था। पुलिस ने छापेमारी करते हुए जाली नोट के साथ चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। सीतामढ़ी एसपी मनोज तिवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी। 


सीतामढ़ी एसपी ने बताया कि बेलसंड डीएसपी सोनम कुमारी के नेतृत्व में गठित टीम ने 4 लोगों को जाली नोट, नोट छापने की मशीन और कागज के बंडल के साथ बरामद किया है।  बताया जा रहा है कि गिरफ्तार चारों लोग पड़ोसी जिले शिवहर में नोट छापने का कारोबार अपने घर में करते थे। पकड़े गए अपराधियों में पड़ोसी देश नेपाल का रहने वाला चंदन, मेजरगंज का रविभूषण और राजेश, शिवहर का संजय शामिल है। जो परसौनी थाना क्षेत्र के भगवानपुर स्थित संजय बाजार में जाली नोट को चलाने आया था। 


इस बात की गुप्त सूचना पुलिस को मिली। जिसके बाद परसौनी थाना प्रभारी सुनीता कुमारी ने इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को दी। जिसके बाद डीएसपी सोनम कुमारी के नेतृत्व में छापेमारी की गयी। नोट छापने की मशीन के साथ चार बदमाशों को दबोचा गया। फिलहाल गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ जारी है। इसमे से एक संजय राउत नेपाल के सरलाही का रहने वाला है जिसकी तलाश में नेपाल पुलिस काफी दिनों से कर रही थी।