BEGUSARAI: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि एक तरफ सीएम नीतीश घर-घर में शराब पहुंचा रहे हैं तो वहीं, उसका प्रायश्चित करने के लिए अब वे घर-घर गंगाजल पहुंचाने लगे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शराब नीति पर पुनर्विचार करें। जैसे पूरे देश में नीति चल रही है उस तरह का नीति लाएं, जिससे अपराध भी रुक सके और बिहार को राजस्व मिल सके।
गिरिराज सिंह ने कहा है कि शराबबंदी से बिहार का राजस्व घाटा हो रहा है और पतली गली से मुख्यमंत्री के पार्टी के खाते में राशि जा रही है क्या। घर-घर गंगाजल पहुंचाने से नीतीश कुमार को प्रायश्चित नहीं मिलेगी। नीतीश ने घर-घर शराब पहुंचाकर जो पाप किया है वह गंगाजल पहुंचाकर पुण्य नहीं मिलेगा। बिहार में अपराधी बेखौफ होते जा रहे हैं शराब और अपराध चोली दामन का संबंध होते जा रहा है। चाहे बेगूसराय हो चाहे कोई और राज्य हो। बिहार के मुख्यमंत्री नालंदा और गया में गंगाजल पहुंचा रहे हैं ये अच्छी बात है। गंगाजल पहुंचा दें लेकिन इससे प्रायश्चित नहीं होगा।
नीतीश कुमार ने जो पाप किया है उसका प्रायश्चित नहीं हो सकता। शराब के कारण अपराधी बनाकर लोगों को जेल में भेज रहे हैं। ये नीतियां गलत है। उन्होंने कहा कि लोग जेल जा रहे हैं इससे नीतीश कुमार प्रायश्चित नहीं कर पाएंगे। उन्हें शराब नीति पर पुनर्विचार करने की जरुरत है। बिहार के राजस्व बर्बाद हो रहा है और बिहार में दारू भी बंद नहीं हो रहा है। शराबबंदी के कारण केवल अपराध बढ़ रहा है।