घर बैठे बनेगा बच्चों का आधार कार्ड, मोबाइल नंबर और पता भी होगा अपडेट; जानिए क्या है नया अपडेट

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 23 Aug 2024 07:07:22 AM IST

घर बैठे बनेगा बच्चों का आधार कार्ड, मोबाइल नंबर और पता भी होगा अपडेट; जानिए क्या है नया अपडेट

- फ़ोटो

PATNA : यदि अभी भी आपके बच्चे का आधार कार्ड नहीं बना है तो फिर अब आपको कहीं भी जाने की जरूरत नहीं है बल्कि अब घर बैठे हुए बड़े ही आसानी से आप अपने बच्चों का आधार कार्ड बनवा सकते हैं। दरअसल, बिहार में सात हजार डाकिया घर-घर जाकर बच्चों का आधार कार्ड बनाएंगे। इन डाकियों को इसके लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। सरकार ने इसके लिए विशेष अभियान चलाने का निर्णय लिया है।


जानकारी हो कि, वर्तमान में राज्य के अंदर दस हजार डाकिया कार्यरत हैं। फिलहाल 28 सौ डाकिया घर-घर जाकर मोबाइल किट से आधार कार्ड बना रहे हैं, लेकिन अब इसकी संख्या बढ़ाई जाएगी। अब सात हजार और डाकियों को आधार कार्ड बनाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के बाद डाकिया का चयन लिखित परीक्षा से होगी। 


परीक्षा पास करने पर उन्हें ऑथेंटिकेशन नंबर मिलेगा। इसके लिए डाक विभाग ने यूआईडी से अगले 40 दिनों के लिए तीन स्लॉट बुक की हैं। इस तिथि में डाकिया लिखित परीक्षा में शामिल होंगे। यह काम 30 सितंबर तक पूरा कर लिया जाएगा। पांच साल तक के 10 लाख बच्चों का आधार कार्ड बनाने का लक्ष्य है। इसके लिए डाक विभाग विशेष तैयारी कर रहा है। डाक विभाग की मानें तो पांच साल तक एक लाख 60 हजार बच्चों का ही अब तक आधार बना है।


आपको बताते चलें कि, डाकिया से मोबाइल नंबर और घर का पता भी घर बैठे ही लोग अपडेट करा सकेंगे। इसकी भी सुविधा अब डाक विभाग देगा। इस काम के लिए अब डाक विभाग जाने की जरूरत नहीं होगी। हर बच्चे का आधार कार्ड बने, इसके लिए सात हजार डाकियों को लगाया जाएगा। सभी डाकिये को पहले प्रशिक्षित किया जाएगा। इसके बाद उन डाकियों को आधार कार्ड बनवाने के लिए घर-घर भेजा जाएगा। दस लाख बच्चों का आधार बनवाने का लक्ष्य है।