PATNA : स्पाइस जेट के यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी है। इन यत्रियों को जाना कहीं और था पहुंच कहीं और गए। जिसके बाद इस हवाई जहाज में सवार यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। हालांकि, वापस से घंटों देरी से इस विमान को जहां लैंड कराना था वहां लाया गया। लेकिन, इस पुरे वाकये का असर अन्य 20 विमान पर भी पड़ा है।
दरअसल, घने कोहरे के कारण स्पाइस जेट के यात्रियों को बीते कल काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। बताया जा रहा है कि, कम दृश्यता के कारण दिल्ली से आने वाली स्पाइसजेट की पहली फ्लाइट पटना के आसमान में चार चक्कर लगाने के बाद भी यहां उतर नहीं सकी और उसे कोलकाता डायवर्ट होना पड़ा। घने कोहरे के कारण पायलट को रनवे नहीं दिख रहा था।
लिहाजा, चार चक्कर लगाने के बावजूद विमान के उतरने की स्थिति नहीं बनी और एटीसी से बात करने के बाद इस प्लेन को कोलकाता डायवर्ट कर दिया गया। हालांकि, बाद में जब आसमान साफ़ हुआ तो घंटों देरी के बाद इस विमान को पटना वापस लाया गया। इस विमान के डायवर्ट होने से कुल 250 यात्रियों की हवाई यात्रा प्रभावित हुई और उन्हें घंटों परेशानी उठानी पड़ी।
बताया जा रहा है कि, राजधानी पटना में मौसम खराब और कोहरे छाए होने के कारण लगभग 24 फ्लाइटें रेसिड्यूल हुईं। जिससे यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। इस दौरान सबसे अधिक समस्या स्पाइस जेट के विमान को ही हुई। इनमें स्पाइसजेट की दिल्ली पटना फ्लाइट एसजी480 सात घंटे और बेंगलुरु-पटना फ्लाइट एसजी 768 दो घंटे 13 मिनट देरी से उड़ी।