लालू ने वेलेंटाइन वीक में नीतीश को किया याद, गा रहे हैं आशिकी फिल्म का गाना

1st Bihar Published by: Updated Wed, 12 Feb 2020 10:59:27 AM IST

लालू ने वेलेंटाइन वीक में नीतीश को किया याद, गा रहे हैं आशिकी फिल्म का गाना

- फ़ोटो

PATNA : वेलेंटाइन वीक में लालू-नीतीश का प्रेम गानों के जरिये सामने निकलकर आया है। रिम्स में इलाज करा रहे सजायाफ्ता आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव इन दिनों नीतीश कुमार की याद में गाना गा रहे हैं। लालू ने नीतीश को याद करते हुए बॉलीवुड फिल्म का गाना गाया है। लालू ने आशिकी फिल्म का गाना "तेरे दर पर सनम आये.. तू ना आया तो हम चले आए" गाते हुए नीतीश को याद किया है। 


दरअसल लालू यादव ने नीतीश कुमार पर इस गाने के जरिए तंज कसा है। मंगलवार को पटना में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विचारक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा का लोकार्पण नीतीश कुमार ने किया था। लालू यादव ने इसी को लेकर नीतीश पर हमला बोला है। आशिकी फिल्म के गाने की चार लाइनों को लिखते हुए लालू ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, 

'तेरे दर पर सनम चले आये 

तू ना आया तो हम चले आये 

बिन तेरे कोई आस भी ना रही 

इतने तरसे के प्यास बुझने से रही 

इस से पहले के हम पे हँसती रात

 बन के नागिन जो हम को डसती रात 

ले के संघमुक्त भारत का भरम चले आये

ले के अपना भरम स्वयं चले आये 

तेरे दर पर सनम चले आये

 तू ना आया तो हम चले आये'