पूर्व मंत्री के घर मिले 11 लाख के पुराने नोट, ड्राइवर के नाम पर 200 करोड़ रुपए की खरीदी संपत्ति

पूर्व मंत्री के घर मिले 11 लाख के पुराने नोट, ड्राइवर के नाम पर 200 करोड़ रुपए की खरीदी संपत्ति

DESK: रेप के आरोपी और सपा सरकार में मंत्री रहे गायत्री प्रजापति के ठिकाने से 11 लाख रुपए का पुराना नोट बरामद हुआ है. इसके अलावे ड्राइवर के नाम पर 200 करोड़ रुपए की संपत्ति खरीदने का भी कागजात ईडी की टीम को छापेमारी के दौरान हाथ लगी है. 

सात ठिकानों पर रेड

बताया जा रहा है कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने गायत्री प्रजापति, उनके बेटे और करीबियों के घर और ऑफिस समेत सात से अधिक ठिकानों पर एक साथ बुधवार को ठापेमारी की थी. इसमें 11 लाख रुपए के पुराने नोट है. जिससे मोदी सरकार ने नोटबंदी के दौरान बंद कर दिया था. हैरान करने वाला एक और मामला सामने आया है कि गायत्री प्रजापति ने अपने ड्राइवर के नाम पर 200 करोड़ रुपए की संपत्ति खरीदी है. इसके कागजात ईडी को मिली है. 

कई कंपनी बनाकर कालाधन किया सफेद

ईडी की टीम को कागजात मिले है उससे पता चला है कि गायत्री के बेटा कई फर्जी कंपनी बनाकर कालाधन को सफेद किया है. लखनऊ में 110 एकड़ जमीन भी खरीदा है. अगस्त 2020 में गायत्री के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ़ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था. फिलहाल गायत्री प्रजापति और उनका बड़ा बेटा जेल में बंद हैं.


महिला के साथ रेप और बेटी के साथ यौन उत्पीड़न का आरोप

गायत्री प्रजापति पर पर एक महिला ने अपने साथ रेप करने का आरोप लगाया था. इसके अलावे उसने आरोप लगाया था कि प्रजापति उसकी नाबालिग बेटी के साथ यौन उत्पीड़न का प्रयास करता है. जिसके बाद पुलिस ने 15 मार्च 2017 को प्रजापति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.