GAYA: बिहार में हत्या, लूट, रेप जैसी घटनाएं कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. राज्य में आए दिन क्राइम की बढ़ती घटनाओं से लोगों में दहशत फैल गई है. ताजा मामला गया का है जहां अपराधियों ने दिनदहाड़े पेट्रोल पंप से 8 लाख रुपये की लूट की है.
घटना डोभी थाना क्षेत्र के गया-डोभी के करमौनी स्थित हिंदुस्तान पेट्रोलियम पंप की है. जानकारी के मुताबिक बाइक पर सवार तीन अपराधी पेट्रोल पंप पर आए. अपराधियों ने हवाई फायरिंग कर कैश काउंटर से करीब 8 लाख रुपये लूट लिये फिर वहां से फरार हो गये. दिनदहाड़े फायरिंग और लूट की इस घटना से इलाके के लोगों में दहशत फैल गई है.
मौके पर पहुंची पुलिस ने पेट्रोल पंप पर मौजूद कर्मचारियों से घटना के बारे में जानकारी ली. पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है. वहीं पुलिस ने अपराधियों को जल्द पकड़ने का भरोसा दिया है. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है.