उफान पर फल्गु नदी, कई गांवों में घुसा बाढ़ का पानी

उफान पर फल्गु नदी, कई गांवों में घुसा बाढ़ का पानी

GAYA:  चार दिनों से हो रही  तेज बारिश के कारण गया में फल्गु नदी उफान पर है. जिसके कारण कई गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है. ग्रामीणों की परेशानी बढ़ गई है. 

नदी का पानी में तेज बहाव है. जिसके कारण निचले वजीरगंज के लक्ष्मीनगर सहित कई गांवों में बाढ़ जैसी हुई भयावह स्थिति बन गई है. कई मिट्टी के बने मकान ध्वस्त हो गया. बताया जा रहा है कि वजीरगंज में नदी पर बने पुल में नदी का गाद जमा होने की वजह से नदी का पानी गांव में घुसा है. 

फल्गु नदी के साथ-साथ कई पहाड़ी नदियां भी उफान पर है. लोग अपने घरों से सामान निकाल सुरक्षित स्थानों पर शरण ले चुके है. फल्गु नदी में अचानक पानी के तेज बहाव से नदी से जुड़ी कई नहर और पईन के जरिये पानी का तेज बहाव निचले इलाके के गांवों में घुस गया है. कई जगहों पर ग्रामीण सामुदायिक भवन में रूके हुए है.