गया में बम धमाका, घटनास्थल से 2 जिंदा बम बरामद, अफरा-तफरी का माहौल

गया में बम धमाका, घटनास्थल से 2 जिंदा बम बरामद, अफरा-तफरी का माहौल

GAYA: गया सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के बहुआर चौरा में एक बम धमाका हुआ है. इस जोरदार धमाके के बाद लोगों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया है.

पुलिस ने 2 बम किया बरामद

घटना के बारे में लोगों ने बताया कि अपराधियों के द्वारा दीवार पर बम फेंका गया. वही, भागने के दौरान अपराधियों का 2 जिंदा देसी बम गिर गया. इस बम को गया पुलिस ने बरामद किया है. इस धमाके के बाद लोग डरे हुए हैं.


पुलिस जांच में जुटी

मौके पर पहुंचे टाउन डीएसपी ने बताया कि सड़क किनारे 2 गिरे बम को बरामद किया गया है. छानबीन की जा रही है. दिन के उजाले में बम फेंके जाने की बात सामने आई है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. अपराधियों ने क्यों बम धमाका किया है इसका कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है. बता दें कि गया में इससे पहले इस तरह की कई घटनाएं हो चुकी है.