थानेदार ने सांसद का कॉल नहीं किया रिसीव, नाराज JDU MP थाना में धरना पर बैठे

थानेदार ने सांसद का कॉल नहीं किया रिसीव, नाराज JDU MP थाना में धरना पर बैठे

GAYA:  पुलिस की कार्यशैली से जेडीयू सांसद नाराज हो गए हैं. सांसद विजय कुमार मांझी बाराचट्टी थाना जाकर धरना पर बैठ गए है. इस दौरान उनकी तबीयत खराब हो गई है. सांसद इतना नाराज है कि वह इलाज के लिए नहीं गए. थाना परिसर में ही डॉक्टर को बुलाकर जांच किया गया. सांसद एसपी को बुलाने की मांग पर अड़े है. 

4 बार किया कॉल लेकिन थानेदार ने नहीं किया रिसीव

जेडीयू सांसद ने गया के बाराचट्टी थानेदार कुमार सौरभ को चार बार कॉल किया. लेकिन थानेदार ने सांसद का कॉल रिसीव नहीं किया. इससे पहले भी वह कॉल रिसीव नहीं करते थे. जिससे नाराज सांसद पैदल ही थाने पहुंच गए और धरना पर बैठ गए. उनके साथ में विधायक समता देवी भी धरने स्थल पर मौजूद हैं.

मदद के लिए प्रवासी मजदूर पहुंचे थे परिजन

बताया जा रहा है कि सांसद के पास कुछ लोग मदद के लिए गए थे. प्रवासी मजदूर का हैदराबाद में मौत हो गई है. परिजन शव लाने और ठेकेदार पर केस दर्ज कराने को लेकर सांसद के पास पहुंचे हुए थे. सांसद ने इसको लेकर ही थानेदार को कॉल किया, लेकिन कॉल नहीं उठाया. जिससे सांसद नाराज हो गए.