Road Accident: बिहार में हाई-स्पीड ट्रक ने DSP की कार से टकराया, इंस्पेक्टर समेत 4 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल

Road Accident: बिहार के कैमूर जिले में शनिवार को एक भयंकर सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक कार और ट्रक की जबरदस्त टक्कर हो गई। इस घटना में भभुआ मुख्यालय के डीएसपी और क्राइम सेक्शन के इंस्पेक्टर सहित चार पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 20 Dec 2025 09:58:23 AM IST

Road Accident

- फ़ोटो GOOGLE

Road Accident: बिहार के कैमूर जिले में शनिवार को एक भयंकर सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक कार और ट्रक की जबरदस्त टक्कर हो गई। इस घटना में भभुआ मुख्यालय के डीएसपी और क्राइम सेक्शन के इंस्पेक्टर सहित चार पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा जिले के मोहनिया थाना इलाके के दादर के पास हुआ। आनन-फानन में घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया।


जानकारी के अनुसार, पुलिसकर्मी पटना से भभुआ लौट रहे थे। जैसे ही उनकी कार दादर के पास पहुंची, तभी सामने से आ रही ट्रक से कार टकरा गई। इस हादसे में भभुआ मुख्यालय डीएसपी गजेंद्र कुमार, क्राइम सेक्शन इंस्पेक्टर राजेश कुमार, चालक राजीव कुमार और पुलिसकर्मी करण कुमार घायल हुए।


घटना की सूचना मिलते ही मोहनिया थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। घायल पुलिसकर्मियों को प्राथमिक उपचार के लिए मोहनिया अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टर विंध्याचल सिंह ने बताया कि सभी घायल पुलिसकर्मियों का प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें उच्च स्तरीय मेडिकल सुविधा के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।


हादसा इतना जबरदस्त था कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। ट्रक के साथ जोरदार टक्कर की वजह से कार का बोनट, इंजन और डैशबोर्ड क्षेत्र पूरी तरह से प्रभावित हुआ। इस हादसे में गंभीर रूप से घायल पुलिसकर्मी फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं और उनका इलाज जारी है।


हादसे के तुरंत बाद स्थानीय पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि दुर्घटना के कारणों की पूरी जांच की जाएगी। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ट्रक गलत दिशा से आ रहा था, जिससे टक्कर हुई। पुलिस प्रशासन ने कहा है कि जल्द ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।