1st Bihar Published by: Updated Sun, 28 Jun 2020 07:42:52 AM IST
- फ़ोटो
GAYA: बिहार में अधिकारियों के कोरोना पॉजिटिव निकलने का सिलसिला जारी है. बेगूसराय के बाद अब गया के डीएसपी कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. डीएसपी कब कोरोना पॉजिटिव हुए उनके खुद पता नहीं चल पाया है.
पुलिस महकमे में हड़कंप
गया में इसे पहले कई कोरोना मरीज मिल चुके हैं. लेकिन किसी बड़े अधिकारी के कोरोना पॉजिटिव मिलने का यह पहला मामला बताया जा रहा है. गया के थाना में भी कोरोना का संक्रमण फैल गया है. नगर थाना का एक होमगार्ड जवान भी कोरोना पॉजिटिव निकला है.
संपर्क में आने का लिया जा रहा सैंपल
डीएसपी के संपर्क में आने वाले पुलिसकर्मी और स्टाप का कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लिया गया है. इसके साथ ही नगर थाना में तैनात होमगार्ड जवान के संपर्क में आने वाले जवानों का सैंपल लिया गया है. इसके अलावे थानेदार का भी सैंपल लिया गया है. सिविल सर्जन ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि कुल चौदह कन्फर्म कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इसमें गया शहर के आठ और अन्य स्थानों के छह है. संक्रमितों के चेन के आधार पर टीम को लगाया गया है. चिन्हित कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है. एक डीएसपी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. गया में कोरोना मरीजों की संख्या 14 हो गई है.