विष्णुपद मंदिर में चांदी की ईंट की हुई पूजा, भेजा जाएगा अयोध्या राम मंदिर निर्माण के लिए

विष्णुपद मंदिर में चांदी की ईंट की हुई पूजा, भेजा जाएगा अयोध्या राम मंदिर निर्माण के लिए

GAYA: अयोध्या में बनने वाले श्री राम मंदिर के निर्माण में गया से बालू ,मिट्टी और जल संग्रह का काम किया गया है. गया तीर्थ के प्रमुख मंदिरों की मिट्टी और सरोवर के जल को इकट्ठा कर लिया गया है. विशेष पूजन के बाद विश्व हिंदू परिषद का दल सारे सामग्री को लेकर अयोध्या के लिए रवाना होंगे.

इसके पहले आज विष्णुपद मंदिर में सवा किलो चांदी का ईंट का विशेष पूजन किया गया. विष्णुपद मन्दिर के गर्भगृह में सवा किलो चांदी के ईंट की विशेष पूजा की गई. इसके बाद सारे सामग्री को लेकर विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता अयोध्या के लिए रवाना होंगे.

सलिला फल्गु नदी, ब्रह्मसरोवर, वैतरणी सरोवर का जल, फल्गु नदी का बालू, बोधगया महाबोधि मंदिर और मंगला गौरी मंदिर की मिट्टी सहित सारे सामग्रियों को भेजा जा रहा है. जिससे 5 अगस्त को भूमिपूजन कार्य में सम्मिलित किया गया है.