GAWALIOR: नागरिकता संशोधन बिल के समर्थन में बीजेपी की महिला नेता प्रदर्शन कर रही थी. लेकिन इस दौरान आगे बैठने को लेकर दो महिला नेताओं के बीच विवाद हो गई. दोनों एक दूसरे के खिलाफ अपशब्द भी बोलने लगी. यह सब सैकड़ों लोगों के सामने हो रहा था. यह घटना ग्वालियर के अशोकनगर की है.
गुस्से में दिया इस्तीफा
भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष रंजना नायक और किसान मोर्चा की मंत्री नैना शर्मा का विवाद यही तक नहीं रूका. दोनों का मामला थाना तक पहुंच गया. जिसके बाद महिला मोर्चा की अध्यक्ष रंजना नायक ने इस्तीफा दे दिया. यह विवाद चर्चा का विषय बना हुआ है.
पैसा देकर भीड़ जुटाने का भी लगाया आरोप
दोनों इतने गुस्से में थी कि एक दूसरे के प्रति अपशब्द बोल रही थी. सभा में मौजूद कुछ महिलाओं ने दोनों के मुंह को बंद कराया. यही नहीं दोनों ने एक दूसरे पर प्रदर्शन के लिए पैसा देकर भीड़ बुलाने का भी आरोप लगाया है. बता दें कि नागरिकता संशोधन बिल का विपक्ष विरोध कर रहा है. इसका बिहार, असम, मेघालय, पश्चिम बंगाल, यूपी और दिल्ली समेत कई राज्यों में प्रदर्शन हो रहा है. लेकिन बीजेपी इसको सही बता रही है. इसको लेकर आज बीजेपी की ये महिला नेता इस बिल के समर्थन में प्रदर्शन कर रही थी और इस दौरान ही दोनों में विवाद हो गया.