PATNA : शुक्रवार को राजधानी पटना के गौरीचक थाना क्षेत्र में गैंगरेप का मामला सामने आया था. विधवा महिला के साथ 8 युवकों ने गैंगरेप किया था. यही नहीं इस दौरान महिला को जबरन शराब पिलाने की कोशिश की थी. आरोपियों ने गैंगरेप का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया था. गैंगरेप की घटना के बाद बिहार राज्य महिला आयोग ने संज्ञान लिया था और एसएसपी से मामले पर कार्रवाई करने की गुहार लगाई थी.
पटना एसएसपी ने मामले पर त्वरित कार्रवाई करते हुए रात भर में ही मामले का खुलासा कर दिया. रात भर पुलिस की छापेमारी चलती रही और आख़िरकार गैंगरेप में शामिल छह अपराधियों को गिरफ्तार कर लेने में पुलिस ने बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली.
एसएसपी ने मामले का खुलासा करते हुए गिरफ्तार अपराधियों के मामले की पुष्टि भी की है. एसएसपी ने बताया कि सभी अपराधियों की पहचान वायरल वीडियो के जरिये हो पाई है. इतना ही नहीं उन्होंने महिला आयोग की सक्रियता की भी काफी तारीफ की. वहीं बाकी के दो अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.