SIT को मिली बड़ी सफलता, पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या का आरोपी गिरफ्तार

SIT को मिली बड़ी सफलता, पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या का आरोपी गिरफ्तार

DHANBAD: पत्रकार गौरी लंकेश की मर्डर का आरोपी आखिरकार गिफ्तार हो गया है. ऋषिकेश देवडीकर को SIT की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. गौरी लंकेश की हत्या की जांच कर रही एसआईटी ने फरार चल रहे 44 साल के ऋषिकेश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. 


गौरी लंकेश की हत्या का आरोपी ऋषिकेश देवडीकर झारखंड के धनबाद जिले के कतरास से गिरफ्तार हुआ है. गिरफ्तारी के बाद आरोपी के घर की तलाशी ली जा रही है. वहीं कल उसे न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा. पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या 5 सितंबर 2017 को बेंगलुरु में हुई थी.


बताया जा रहा है कि गौरी लंकेश की हत्या का आरोपी ऋषिकेश कतरास के व्यवसायी प्रदीप खेमका के पेट्रोल पंप में पहचान छिपा कर रह रहा था. जिसकी सूचना के बाद बेंगलुरु एसआईटी की टीम ने छापेमारी करे उसे धर दबोचा. आपको बता दें कि गौरी लंकेश मर्डर केस की जांच करने वाली टीम को बेहतरीन काम के लिए केंद्र सरकार ने पिछले साल मेडल दिया था.