गठबंधन को लेकर चुनाव के पहले फैसला लेंगे चिराग, जनसंख्या नियंत्रण के मुद्दे पर BJP के विरोध में उतरे

गठबंधन को लेकर चुनाव के पहले फैसला लेंगे चिराग, जनसंख्या नियंत्रण के मुद्दे पर BJP के विरोध में उतरे

PATNA : एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान ने जनसंख्या नियंत्रण के मसले पर बीजेपी के स्टैंड का विरोध कर दिया है. चिराग पासवान ने खुले तौर पर कहा है कि जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने से नहीं बल्कि जागरूकता से होगा. दिल्ली से पटना पहुंचे चिराग पासवान से जब जनसंख्या नियंत्रण को लेकर सवाल किया गया तो चिराग ने कहा कि जागरूकता से ही इन समस्याओं को खत्म किया जा सकता है. एससी एसटी एक्ट के मसले पर भी यही हुआ था. 


यह पूछे जाने पर कि चिराग पासवान तेजस्वी यादव के साथ क्या जाने वाले हैं. क्या महागठबंधन में एलजेपी शामिल होगी. चिराग पासवान ने कहा कि उनका पूरा फोकस इस वक्त आशीर्वाद यात्रा पर है. चिराग ने कहा कि गठबंधन जैसी बातों पर फैसला चुनाव के पहले किया जाता है. तेजस्वी यादव के साथ जाने के सवाल पर फिलहाल चिराग कुछ भी बोलने से बचते दिखे.


उधर अपने चाचा पशुपति पारस के खेमे वाली एलजेपी में नए पदाधिकारियों की तैनाती पर चिराग ने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला. एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि उन्होंने पहले ही कहा था कि यह लड़ाई लंबी चलेगी. कोर्ट से लेकर तमाम फोरम पर वह लड़ाई लड़ने को तैयार हैं. लेकिन उन्हें मालूम है कि जीत उन्हीं की होगी.