गठबंधन के लिए मिसाल पेश करेंगे संजय जायसवाल, सहयोगी दलों के बाद बीजेपी उमीदवार के लिए करेंगे कैंपेन

1st Bihar Published by: Updated Wed, 09 Oct 2019 01:40:18 PM IST

गठबंधन के लिए मिसाल पेश करेंगे संजय जायसवाल, सहयोगी दलों के बाद बीजेपी उमीदवार के लिए करेंगे कैंपेन

- फ़ोटो

PATNA : एनडीए में चल रही खटपट के बीच बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जयसवाल में गठबंधन धर्म को लेकर सकारात्मक पहल की है। संजय जायसवाल बिहार में हो रहे उपचुनाव के दौरान अपनी पार्टी के उम्मीदवारों से पहले सहयोगी दल के उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार करेंगे। संजय जायसवाल 10 अक्टूबर को समस्तीपुर लोकसभा सीट से चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे। 


बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष समस्तीपुर में बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ बैठक कर इस रणनीति पर चर्चा करेंगे कि एनडीए की तरफ से मैदान में उतारे गए एलजेपी उम्मीदवार प्रिंस राज को कैसे बड़ी जीत दिलाई जाए। संजय जायसवाल समस्तीपुर में एनडीए के नेताओं के साथ भी बैठक करेंगे। 


समस्तीपुर लोकसभा सीट के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा सीट से जेडीयू उम्मीदवार के लिए चुनाव प्रचार करेंगे। 11 अक्टूबर को संजय जायसवाल किशनगंज से चुनाव मैदान में उतरी बीजेपी उम्मीदवार स्वीटी सिंह के लिए प्रचार करेंगे। संजय जायसवाल दो दिनों तक किशनगंज में काम करेंगे।