PATNA : गणतंत्र दिवस के अवसर पर बीजेपी प्रदेश कार्यालय में झंडोत्तोलन कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अवसर पर बिहार BJP प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने सभी देशवासियों व बिहार के लोगों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी. भारतीय जनता पार्टी का शुरू से संविधान सबसे बड़ा आदर्श रहा है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संविधान को दंडवत प्रणाम करके कार्यकाल शुरू किया था.
इस अवसर पर संजय जायसवाल ने कहा कि आज हमारे लिए गौरव का दिन है कि बिहार के 2 लोगों को पद्मश्री देने की घोषणा कर दी गई है. सामाजिक कार्यों के लिए आचार्य चंदनाजी को पद्मश्री दिए जाने का ऐलान किया गया, जबकि शैवाल गुप्ता को मरणोपरांत यह सम्मान साहित्य और शिक्षा में विशिष्ट योगदान के लिए दिया जा रहा है. इसके लिए भारत सरकार को धन्यवाद देता हूं.
संजय जायसवाल ने कहा कि भारत की पहचान पूरे विश्व में लोकतान्त्रिक मूल्यों के लिए है, हमें इसे अक्षुण बनाये रखना है.