1st Bihar Published by: Updated Wed, 08 Jul 2020 11:47:25 AM IST
- फ़ोटो
DESK: गैंगस्टर विकास दुबे की कई कहानी सामने आ रही है. इस खतरनाक गैंगस्टर की लव स्टोरी भी अब सामने आई है. जब विकास ने अपने दोस्त की बहन को देखा था तो उसको देखती ही प्यार हो गया था. जिसके बाद उसने दोस्त की बहन के साथ लव मैरिज कर लिया. फिलहाल विकास की पत्नी भी फरार चल रही है.
25 साल पहले की थी शादी
विकास दुबे ने दोस्त राजू खुल्लर की बहन ऋचा श्रीवास्तव से 25 साल पहले शादी किया था. उस दौरान विकास का आंतक कम था. विकास के दो बेटे हैं. एक छोटा बेटा मां के साथ फरार चल रहा है.
एक बेटा विदेश में कर रहा एमबीबीएस
विकास दुबे का बड़ा बेटा विदेश में रहता है. उसके बारे में बताया जा रहा है कि वह एमबीबीएस कर रहा है. विकास भले ही क्राइम की दुनिया में वर्चस्व रखता हो, लेकिन अपने बेटों को वह पढ़ाई पर अधिक फोकस करता था. अपने बेटों को शुरू से ही अलग रखकर शिक्षा दी है. विकास की पत्नी और छोटा बेटा लखनऊ में रहता है. जबकि विकास अपने अधिकांश वक्त कानपुर के बिकरू गांव में ही रहता है. बता दें कि छापेमारी के दौरान भी बिकरू गांव में ही विकास था. इस दौरान पुलिस ने छापेमारी की थी. लेकिन विकास ने अपने गुर्गों के साथ पुलिस टीम पर हमला कर दिया. जिसमें एक डीएसपी समेत आठ जवान शहीद हो गए थे. जिसके बाद से विकास फरार चल रहा है.