पटना: घर से टाइपिंग क्सास के लिए निकली युवती ने गंगा में लगाई छलांग, जांच में जुटी पुलिस

1st Bihar Published by: Updated Sat, 13 Jun 2020 08:39:57 AM IST

पटना: घर से टाइपिंग क्सास के लिए निकली युवती ने गंगा में लगाई छलांग, जांच में जुटी पुलिस

- फ़ोटो

PATNA : घर से टाइपिंग क्लास के लिए निकली 22 साल की युवती ने गंगा में छलांग लगाकर जान दे दी. मृतक की पहचान जक्कनपुर इलाके के रहने वाली अलीशा के रुप में की गई है. उसका शव पीरबहोर थाना इलाके के कृष्णा घाट गंगा नदी में मिला है. 

पुलिस ने घाट के पास से ही उसका मोबाइल भी बरामद किया है. शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद युवती के परिजनों को शव सौंप दिया है. पीएमसीएच टीओपी प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि शुक्रवार की देर रात तक परिजनों ने बयान दर्ज नहीं कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. 

युवति के परिजनों ने बताया कि अलीशा राज रोज की तरह गुरुवार को चार बजे घर से टाइपिंग क्लास के लिए निकली थी. लेकिन रोज की तरह शाम के 7 बजे तक घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उसको कॉल किया. पर उससे बात नहीं हो सकी. कुछ ही देर बाद पुलिस ने घर पर फोन कर इसकी जानकारी दी. जिसके बाद परिजन गंगा घाट पहुंचे और आसपास की लोगों की मदद से उसका शव गंगा से निकाला गया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.