SAMASTIPUR : बिहार में कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर सरकार ने 6 सितंबर तक लॉकडाउन की घोषणा की है. लेकिन इसके बावजूद भी सरकार के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. ताजा मामला समस्तीपुर जिले का है. जहां लॉकडाउन के बीच गणेश चतुर्थी पर आयोजित कार्यक्रम में बार बालाओं ने जमकर ठुमके लगाए.
मामला समस्तीपुर जिले के मामला खानपुर थाना इलाके के विशनपुर सोनसा गांव का है. जहां गणेश चतुर्थी के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में आयोजकों ने आर्केस्ट्रा गर्ल को भी डांस करने के लिए बुलाया था. जिसमें बार बालाओं ने जमकर ठुमके लगाए. इतना ही नहीं इन बार बालाओं के साथ वहां मौजूद लोग कोरोना संक्रमण को भूल गए और सरकार के निर्देशो की खूब धज्जियां उड़ाईं.
पूजा के दौरान बार बालाओं के डांस का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. ऐसे में सवाल उठता है कि ऐसे समय मे आर्केस्ट्रा के आयोजन की अनुमति किसने दी ? सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के मुताबिक किसी भी प्रकार के धार्मिक आयोजन और जमावड़े पर रोक लगाई गई है. लेकिन इसके बवजूद भी लॉकडाउन के बीच कानून की धज्जियां उड़ाते हुए गणेश पूजा के दौरान ऑर्केस्ट्रा का आयोजन कराया गया.