MUMBAI: बॉलीवुड के मशहूर कोरियोग्राफर गणेश आचार्य पर उनकी सहायक महिला कोरियोग्राफर ने गंभीर आरोप लगाये हैं. पीड़िता ने गणेश आचार्य पर अश्लील बातें करने और पोर्न वीडियो देखने को मजबूर करने के संगीन आरोप लगाये हैं. पीड़ित ने आरोप लगाते हुए कहा है कि जब से गणेश कोरियोग्राफर एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी बने हैं तब से लगातार उसे परेशान कर रहे हैं.
पीड़िता ने आरोप लगाया है कि अक्सर जब काम के सिलसिले में वो गणेश के दफ्तर जाती तो गणेश उससे अश्लील बाते करने और पोर्न वीडियो देखने के लिए कहते थे. जिसके लिए वो कभी राजी नहीं हुई. आरोपों के मुताबिक गणेश ने पीड़िता पर ये भी दबाव बनाया की बाकी डांसर्स को वो अपने हिस्से के पैसों में से 500 रुपये अतिरिक्त भुगतान करे. जिसे नहीं मानने के बाद गणेश उसे मानसिक रूप से टॉर्चर करते थे.
महिला कोरियोग्राफर के मुताबिक पीड़िता ने जब उनकी बात नही मानी तो गणेश ने अपने पद का इस्तेमाल करके उसकी एसोसिएशन से सदस्यता भी खत्म करवा दी. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि 26 जनवरी को रहेजा क्लासिक क्लब में एक कार्यक्रम के दौरान जब इंडस्ट्री के सारे कोरियोग्राफर इकट्ठा थे तो वो भी वहां पहुंची थी और उसने गणेश से अपनी सदस्यता रद्द करने के पीछे का कारण पूछा. आरोप है कि उसके बाद गणेश ने वहां मौजूद लड़कियों को बोलकर उसकी पिटाई कराई, उसके साथ बदसलूकी की और गाली गलौज भी किया. इस मामले में महिला कोरियोग्राफर ने गणेश आचार्य के खिलाफ महाराष्ट्र महिला आयोग और मुम्बई के अंबोली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है.