गांधी परिवार से SPG सिक्योरिटी हटायी जाएगी, गृह मंत्रालय ने Z+ सुरक्षा देने का लिया फैसला

गांधी परिवार से SPG सिक्योरिटी हटायी जाएगी, गृह मंत्रालय ने Z+ सुरक्षा देने का लिया फैसला

DELHI : गांधी परिवार से जुड़े इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. मोदी सरकार ने गांधी परिवार की सुरक्षा में कटौती की है. गृह मंत्रालय ने गांधी परिवार को एसपीजी सुरक्षा घेरे से हटाकर जेड प्लस सिक्योरिटी कैटेगरी में डालने का फैसला किया है.

केंद्र सरकार ने गांधी परिवार की सुरक्षा में कटौती करने का फैसला कर लिया है. सूत्रों के मुताबिक गांधी परिवार को अब एसपीजी सुरक्षा घेरे से हटाकर जेड प्लस कैटेगरी में डाला जाएगा. जेड प्लस केटेगरी में सीआरपीएफ के कमांडो गांधी परिवार की सुरक्षा करेंगे. यह फैसला केंद्रीय गृह मंत्रालय की एक हाई लेवल मीटिंग में लिया गया है.


गृह मंत्रालय को लगातार सुरक्षा एजेंसियों की तरफ से यह जानकारी मिल रही थी कि गांधी परिवार पर अब पहले जैसा कोई खतरा मौजूद नहीं है. थ्रेट में आई कमी को देखते हुए केंद्र सरकार ने सुरक्षा घेरे में कटौती का फैसला लिया है.