गंडक बराज से छोड़ा गया पानी, ध्वस्त हो चुके बांध से दहशत में लोग

गंडक बराज से छोड़ा गया पानी, ध्वस्त हो चुके बांध से दहशत में लोग

EAST CHAMPARAN: गंडक बराज से भारी मात्रा में पानी छोड़े जाने और बांध के ध्वस्त होने से इलाके के लोग काफी दहशत में हैं। कई जगहों पर पानी भी घुसने लगा है। जिससे लोग काफी सहमे हुए हैं। लोगों को सुरक्षित जगह पर जाने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से मैकिंग की जा रही है। बताया जा रहा है कि वो यहां से किसी तरह निकले और सुरक्षित जगह पर जाकर शरण लें।


मोतिहारी के सुगौली में गंडक बराज से भारी पानी छोड़ने के कारण बूढ़ी गंडक नदी मे पानी का भारी दबाव बना हुआ है। सुगौली मे पहले से ही ध्वस्त हो चुके बांध के कारण लोगों को बचाने की भारी जिम्मेदारी प्रशासन के ऊपर आ चुका है। सुगौली अंचलाधिकारी कुंदन कुमार द्वारा लोगों को सुरक्षित जगह पर जाने के लिए मैंकिंग की जा रही है। 


विशेष कर नदी से सटे वार्ड जो सुगौली नगर पंचायत 1,2,7 और सुकुल पाकड़ पंचायत जहां 11,12 और 13 के लोगों को विशेष सावधानी बरतने की प्रशासन द्वारा अपील की जा रही है। बता दें कि अभी की मौजूदा स्थिति में सुकुल पाकड़ पंचायत के लाल परसा, धूमनी टोला,कचहरिया टोला इत्यादि कई गांव के समीप नदी का बांध पर दबाव बना हुआ है। यहां बांध पूर्व से ही क्षतिग्रस्त है।