गेमिंग जोन में लगी भीषण आग, अबतक सात लोगों की मौत की खबर; बढ़ सकता है आंकड़ा

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 25 May 2024 08:05:22 PM IST

गेमिंग जोन में लगी भीषण आग, अबतक सात लोगों की मौत की खबर; बढ़ सकता है आंकड़ा

- फ़ोटो

DESK: इस वक्त की बड़ी खबर गुजरात के राजकोट से आ रही है, जहां गेमिंग जोन में भीषण आग लग गई है। इस घटना में अबतक सात लोगों की मौत की खबर है। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल है। मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची है।


जानकारी के मुताबिक, कालावड़ रोड पर स्थित टीआरपी गेम जोन में अगलगी की घटना हुई है। इस हादसे में अबतक सात लोगों की जान चली गई है जबकि 10 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है। अभी भी कई लोगों के गेमिंग जोन में फंसे होने की संभावना जताई जा रही है।


आग कैसे लगी फिलहाल इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है। पुलिस ने राजकोट के सभी गेमिंग जोन को बंद करने का आदेश जारी किया है। अगलगी की इस घटना में लाखों रुपए के संपत्ति का भी नुकसान हुआ है। कहा जा रहा है कि मृतकों की संख्या और भी बढ़ सकती है।