गलवान घाटी में शहीद हुए सैनिकों के याद में बना स्मारक, चीन को सिखाया था सबक

गलवान  घाटी में शहीद हुए सैनिकों के याद में बना स्मारक, चीन को सिखाया था सबक

DESK : पूर्वी लद्दाख के गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हुए मुठभेड़ में शहीद हुए भारतीय सैनिकों के याद में केएम-120 पोस्ट पर स्मारक बनाया गया है. इस खूनी झड़प में 20 भारतीय जवान शहीद हुए थे. ये जवान 16वीं बिहार रेजिमेंट के अलावा पंजाब रेजिमेंट, मिडियम रेजिमेंट और 81 फील्ड रेजिमेंट के थे. कमांडिंग ऑफिसर शहीद कर्नल बी संतोष बाबू ने इस यूनिट को लीड किया था.  


दरअसल, चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के जवानों ने 15 जून की रात गलवान घाटी में घुसपैठ करने की कोशिश की थी. इस दुस्साहस का वहां तैनात 16वीं बिहार रेजिमेंट के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल बी संतोष बाबू और उनकी यूनिट ने मुहतोड़ जवाद दिया था जिसमे चीन के कई सैनिक मारे गए और कई घायल हुए थे.


इस घटना के बाद से ही लद्दाख में तनाव की स्थिति बनी हुई है. इस तनावपूर्ण स्थिति में भारत के प्रधानमंत्री ने लेह जाकर सैनिकों  को संबोधित किया था, वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लुकुंग के चौकी का दौरा कर सैनिकों का मनोबल बढ़ाया था.