DESK: कोरोना संकट के बीच अवैध रूप से रेस्टोरेंट में हुक्का और शराब की पार्टी चल रही थी. इस पार्टी में 50 युवक और युवती शामिल हो रहे थे. लेकिन इसकी सूचना पुलिस को मिली तो छापेमारी कर दी. यह मामला गाजियाबाद के थाना कौशांबी इलाके में स्थित एंजेल मॉल में छापेमारी की.
अवैध रूप से चल रहा था हुक्का बार
पुलिस ने जब छापेमारी की रेस्टोरेंट में अफरातफरी का माहौल हो गया. युवक और युवती भागने की कोशिश करने लगे. लेकिन पुलिस ने आगे इनकी एक न चली. पुलिस ने रोस्टेरेंट में छापेमारी की तो देखा कि यहां पर अवैध रुप से हुक्का बार चल रहा था. ही नहीं लड़के और लड़कियां शराब पीकर नशे में झूम रहे थे.
केस दर्ज
पुलिस ने सभी के खिलाफ केस दर्ज किया है. पुलिस ने कहा कि कोरोना संकट में एक साथ इतने लोग जुटे थे. जिससे कोरोना संक्रमण फैलने का भी खतरा है. लेकिन इसके बाद भी युवक और युवती पार्टी कर रहे थे. पुलिस का कहना है कि रेस्टोरेंट में सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं किया जा रहा था. इसकी सूचना पुलिस को मिली तो छापेमारी की. सभी के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज किया गया है.