गजब के पलटीमार हैं नीतीश, समाजवाद छोड़ कुर्सी बचाओ अभियान में जुटे हैं

1st Bihar Published by: Ganesh Samrat Updated Fri, 29 Jan 2021 12:44:49 PM IST

गजब के पलटीमार हैं नीतीश, समाजवाद छोड़ कुर्सी बचाओ अभियान में जुटे हैं

- फ़ोटो

PATNA : महागठबंधन की ताजा प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज एक बार फिर नीतीश कुमार पर चुन-चुन कर निशाना साधा. नीतीश कुमार को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि उनको आश्चर्य होता है कि नीतीश कुमार समाजवाद से निकले हुए नेता हैं .तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार गजब के पलटी मार हैं. उन्होंने किस अंदाज में अपनी राजनीति को बदला है यह सबको चौंका देता है. समाजवाद को छोड़कर आज नीतीश कुमार कुर्सी बचाओ अभियान में जुटे हुए हैं.

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार में सरकार का कोई भी कार्यक्रम जमीन पर नहीं चल रहा है. सच्चाई यह है कि नीतीश कुमार केवल एक ही कार्यक्रम में लगे हुए हैं जो उनकी कुर्सी बचाने का अभियान है. कुर्सी से चिपके नितीश कुमार अपना आत्मविश्वास खो चुके हैं और यही वजह है कि बिहार में अब कोई भी नीतिगत फैसला नहीं हो पा रहा. तेजस्वी ने कहा कि ऐसी सरकार से उन्हें या जनता को कोई उम्मीद नहीं हो सकती.