गाजा के 2 शहरों में एयरस्ट्राइक, इजरायली सेना के हमले में 20 फिलिस्तीनियों की दर्दनाक मौत

गाजा के 2 शहरों में एयरस्ट्राइक, इजरायली सेना के हमले में 20 फिलिस्तीनियों की दर्दनाक मौत

DESK: आज गाजा के दो बड़े शहरों में इजरायली सेना ने हवाई हमला किया। जिसमें 20 लोगों की मौत हो गयी है। पहले दीर अल बलाह शहर में अस्पताल के पास टेंट शिविर में हुए हमले में 4 फिलिस्तीनियों की मौत हो गयी वही कई लोग घायल हो गये। 


वही शेख राजवान शहर में एक स्कूल को इजरायली सेना ने निशाना बनाते हुए एयर स्ट्राइक किया जिसमें 16 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी। वही दो दर्जन लोग बुरी तरह से घायल हो गये हैं. सभी घायलों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। 


हमला इतना जबरदस्त था कि स्कूल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। बता दें कि 7 अक्टूबर के बाद से गाजा में इजरायली हमले लगातार हो रहे हैं। आज एक बार फिर इजरायली सेना ने अचानक एयरस्ट्राइक कर दिया जिसमें 20 लोगों की जान चली गयी। अब तक हुए हमले में 40 हजार फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है। वही 23 लाख लोग बेघर हो गये हैं।