रोहतास पुलिस की बड़ी कार्रवाई: सासाराम में चार अपराधी गिरफ्तार, शराब और हथियार बरामद बिहार सरकार में मंत्री बनने के बाद पहली बार पत्नी के साथ इमामगंज पहुंचे संतोष सुमन, लोगों ने किया जोरदार स्वागत पटना में तनिष्क के नये शो रूम का उद्घाटन, हर खरीदारी पर मिलेगा सोने का एक सिक्का मुफ्त Bihar Police: दारोगा जी अब आम नागरिकों से गाली -गलौज नहीं करिएगा...वरना नाप दिए जाएंगे, नई सरकार आते ही PHQ की सख्त हिदायत... नशा जो ना कराये: पत्नी की गोली मारकर हत्या, घटना को अंजाम देने के बाद नशेड़ी पति फरार विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई: इंस्पेक्टर माधव ठाकुर के घर और ऑफिस में छापेमारी, आय से अधिक संपत्ति का खुलासा बहन की शादी के एक दिन पहले दर्दनाक हादसा: बोलेरो की टक्कर से भाई की मौत सम्राट चौधरी की सख्त चेतावनी: शराब, बालू और जमीन माफिया को किसी भी हालत में नहीं छोड़ेंगे सीवान में विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई: 15 हजार घूस लेते राजस्व कर्मी रंगे हाथ गिरफ्तार, निजी स्टाफ भी हिरासत में कट्टा लहराते ऑरकेस्ट्रा गर्ल का वीडियो वायरल, नर्तकी के साथ डांस करने को लेकर हो गई मारपीट, देखिये वायरल वीडियो
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 07 Sep 2024 01:02:29 PM IST
- फ़ोटो
SITAMADHI : बिहार के सीतामढ़ी से एक सनसनीखेज मामला निकल कर सामने आ रहा है। यहांस्कूल के तीन छात्रों ने अपने स्कूल में रंगदारी का पर्चा साटकर दहशत मचा दिया। यह घटना सहियारा थाना क्षेत्र के श्री रामप्रसाद उच्च माध्यमिक स्कूल पुरनहिया का बताया जा रहा है। स्कूल की दीवार पर पर्चा साटकर शिक्षकों और कर्मियों से दो-दो लाख की रंगदारी मांगी गयी।
जानकारी के अनुसार, 12वीं के एक छात्र विजय ने हिन्दी फिल्म ‘गब्बर’ से इंस्पायर्ड होकर सिस्टम में गड़बड़ी मानते हुए सुधारने के लिए साथियों संग मिलकर साजिश रची। इसके बाद स्कूल में पर्चा साटकर शिक्षकों व कर्मियों से दो-दो लाख रुपये रंगदारी मांगी और नहीं देने पर गोली मारने की धमकी दी थी। इसके बाद इस मामले में पुलिस ने चार शातिरों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में एक स्कूल के 12वीं का छात्र, दो पूर्ववर्ती छात्र व एक दुकानदार शामिल हैं। पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया है। मामले में एक शातिर फरार है।
गिरफ्तार शातिरों में रीगा थाना क्षेत्र के पटनिया गांव निवासी विजय कुमार, चंदन कुमार, पोसुआ निवासी सौरभ कुमार और सहियारा थाना क्षेत्र के वार्ड नौ निवासी अली हुसैन शामिल हैं। विजय स्कूल में 12वीं का छात्र है। विजय ने ही दोस्तों संग मो. अली को साजिश में शामिल कर उसकी दुकान पर रंगदारी मांगने के लिए पर्चा तैयार कर प्रिंट कराया था।
इस मामले में सदर एसडीपीओ-1 रामकृष्णा ने बताया कि घटना के बाद बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए तकनीकी सेल की मदद से एसआईटी ने जांच शुरू की। इस दौरान बदमाशों के तार मिलते गए और चार शातिरों को गिरफतार कर लिया गया। इनके पास से रंगदारी के लिए स्कूल में फेंके गये पर्चा निकालने में प्रयुक्त चाइनीज लैपटॉप, प्रिंटर, मोबाइल व बाइक बरामद किये गये हैं।
उधर, इस घटना को लेकर डीएम ने बताया कि स्कूल में पर्चा साटकर रंगदारी मांगने के बाद से शिक्षकों में दहशत का माहौल था। शिक्षक स्कूल जाने से कतरा रहे थे। कई शिक्षक तबादले की मांग कर रहे थे। एसपी मनोज कुमार तिवारी की टीम ने निर्धारित समय के लक्ष्य से पहले मामले का उद्भेदन कर लिया।