ब्रेकिंग न्यूज़

रिलायंस कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, एक ही परिवार के 9 सदस्यों को महाराष्ट्र से लाकर जमुई में छोड़ा बेगूसराय में युवक की पीट-पीटकर हत्या, सैंतालीस छप्पन गैंग पर मर्डर का आरोप बेलहा मुसहरी टोला में पूर्व विधायक ने किया भोजन, आजादी के 75 सालों बाद भी दलित बस्तियों में सड़क ना होना शर्मनाक: किशोर कुमार Bihar politics jansuraj: दलित टोले की बदहाली पर फूटा पूर्व विधायक और जन सुराज नेता का गुस्सा ..."क्या अमृत महोत्सव इन गरीबों के लिए भी है?" बारात आने से पहले आशिक के साथ भागी दुल्हन, मेकअप कराने गई थी ब्यूटी पार्लर, सुनकर दूल्हे की हालत बिगड़ी Bihar politics: बिहार को पश्चिम बंगाल की राह पर ले जाना चाहते हैं राहुल और तेजस्वी...पूर्व कांग्रेस नेता का गंभीर आरोप! Rekha Gupta Delhi CM: रेखा गुप्ता की सौगात, दिल्ली में श्रमिकों की सैलरी में बढ़ोतरी, 1 अप्रैल 2025 से लागू होंगी नई दरें! नरेंद्र मोदी की रैली के लिए BJP नेताओं से ज्यादा एक्शन में ललन सिंह: कई जिलों में मीटिंग कर विधायकों को दिया टास्क-इतने आदमी नहीं आये तो.. Bihar road accident: बिहार में सड़कें बनीं विकास का संकेत, लेकिन युवाओं के लिए बनीं मौत का रास्ता National Herald Case: नेशनल हेराल्ड केस में ED ने दाखिल की चार्जशीट, सोनिया-राहुल समेत इन नेताओं के नाम

‘गब्बर’ फिल्म से इंस्पायर्ड हुए छात्र, टीचर को कहा - सिस्टम में गड़बड़ी सुधारना है 2-2 लाख दो नहीं तो गोली मार देंगे,

‘गब्बर’ फिल्म से इंस्पायर्ड हुए छात्र, टीचर को कहा -  सिस्टम में गड़बड़ी सुधारना है 2-2 लाख दो नहीं तो गोली मार देंगे,

07-Sep-2024 01:02 PM

SITAMADHI : बिहार के सीतामढ़ी से एक सनसनीखेज मामला निकल कर सामने आ रहा है। यहांस्कूल के तीन छात्रों ने अपने स्कूल में रंगदारी का पर्चा साटकर दहशत मचा दिया। यह घटना सहियारा थाना क्षेत्र के श्री रामप्रसाद उच्च माध्यमिक स्कूल पुरनहिया का बताया जा रहा है। स्कूल की दीवार पर पर्चा साटकर शिक्षकों और कर्मियों से दो-दो लाख की रंगदारी मांगी गयी। 


जानकारी के अनुसार, 12वीं के एक छात्र विजय ने हिन्दी फिल्म ‘गब्बर’ से इंस्पायर्ड होकर सिस्टम में गड़बड़ी मानते हुए सुधारने के लिए साथियों संग मिलकर साजिश रची। इसके बाद स्कूल में पर्चा साटकर शिक्षकों व कर्मियों से दो-दो लाख रुपये रंगदारी मांगी और नहीं देने पर गोली मारने की धमकी दी थी। इसके बाद इस मामले में पुलिस ने चार शातिरों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में एक स्कूल के 12वीं का छात्र, दो पूर्ववर्ती छात्र व एक दुकानदार शामिल हैं। पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया है। मामले में एक शातिर फरार है। 


गिरफ्तार शातिरों में रीगा थाना क्षेत्र के पटनिया गांव निवासी विजय कुमार, चंदन कुमार, पोसुआ निवासी सौरभ कुमार और सहियारा थाना क्षेत्र के वार्ड नौ निवासी अली हुसैन शामिल हैं। विजय स्कूल में 12वीं का छात्र है। विजय ने ही दोस्तों संग मो. अली को साजिश में शामिल कर उसकी दुकान पर रंगदारी मांगने के लिए पर्चा तैयार कर प्रिंट कराया था।


इस मामले में सदर एसडीपीओ-1 रामकृष्णा ने बताया कि घटना के बाद बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए तकनीकी सेल की मदद से एसआईटी ने जांच शुरू की। इस दौरान बदमाशों के तार मिलते गए और चार शातिरों को गिरफतार कर लिया गया। इनके पास से रंगदारी के लिए स्कूल में फेंके गये पर्चा निकालने में प्रयुक्त चाइनीज लैपटॉप, प्रिंटर, मोबाइल व बाइक बरामद किये गये हैं।


उधर, इस घटना को लेकर डीएम ने बताया कि स्कूल में पर्चा साटकर रंगदारी मांगने के बाद से शिक्षकों में दहशत का माहौल था। शिक्षक स्कूल जाने से कतरा रहे थे। कई शिक्षक तबादले की मांग कर रहे थे। एसपी मनोज कुमार तिवारी की टीम ने निर्धारित समय के लक्ष्य से पहले मामले का उद्भेदन कर लिया।