ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Politics: तेजस्वी यादव मेरे छोटे भाई हैं- निशांत, 'मेरे पिता 100 फीसदी स्वस्थ हैं...आराम से 5 साल CM रह सकते हैं' Bihar Politics: तेजस्वी यादव मेरे छोटे भाई हैं- निशांत, 'मेरे पिता 100 फीसदी स्वस्थ हैं...आराम से 5 साल CM रह सकते हैं' Bihar Crime News: पति ने पत्नी को मौत के घाट उतारा, घरेलू कलह में वारदात को दिया अंजाम Bihar News: बिहार के इस जिले को मिली दो नई सड़कों की सौगात, सरकार ने दी 44 करोड़ की मंजूरी अजब प्रेम की गजब कहानी: सास-दामाद के बाद अब समधी और समधन की लव स्टोरी, घर छोड़ दोनों हुए फरार Innovative farming: 8 लाख की नौकरी छोड़ गांव लौटा युवक...अब खेती से कमा रहा है दोगुनी कमाई! जानिए कैसे? Bihar News: जमुई में नो एंट्री टाइम में बदलाव से जनता को बड़ी राहत, एसपी के निर्देश पर प्रभावी हुआ नया नियम Arvind Kejriwal Daughter Wedding: पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता शादी के बंधन में बंधीं, संभव जैन के साथ लिए सात फेरे Goal Institute: गोल इंस्टीट्यूट में विशेष सेमिनार का आयोजन, नीट 2025 के लिए छात्रों को मिला महत्वपूर्ण मार्गदर्शन Bihar Politics: सीएम फेस को लेकर महागठबंधन में मचे घमासान पर BJP की पैनी नजर, क्या बोले केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय?

Friendship Day: दोस्ती को और मजबूत बनाएंगे ये टिप्स, इन गलतियों से आ सकती है दरार

Friendship Day: दोस्ती को और मजबूत बनाएंगे ये टिप्स, इन गलतियों से आ सकती है दरार

01-Aug-2021 11:36 AM

DESK : 'यारों! दोस्ती बड़ी ही हसीन है' ये भले ही गाने के बोल हो, लेकिन असल जिंदगी में ये लाइन बड़े ही सच्चे हैं। कहते हैं रिश्ते भगवान ऊपर से बना कर भेजते हैं, लेकिन दोस्ती ही एक मात्र ऐसा रिश्ता होता है जिसे हम खुद चुनते हैं। हां, दोस्ती हम किसी से भी कर सकते हैं और इसमें कोई दो राय नहीं है कि हमारी जिंदगी में कई दोस्त हम सब बनाते हैं लेकिन कुछ ही ऐसे शख्स होते हैं जिससे उमरभर दोस्ती निभ पाती है। दोस्ती टूटने के पीछे वजह तो बहुत होती है। जैसे उदाहरण के तौर पर गलतफहमियां। 


फ्रेंडशिप एक ऐसा रिश्ता होता है, जहां आप खुलकर अपने अपनी बातों को रख सकते हैं और बिंदास होकर उनके साथ रहते हैं। हालांकि दोस्ती भी बहुत जिम्मेदारी भरा रिश्ता होता है, अगर आपसे जरा सी चूक हुई तो इसे टूटने में देर नहीं लगती। जो आपके सच्चे दोस्त होते हैं, वह हमेशा आपका भला ही चाहते हैं इसलिए उनपर हमेशा विश्वास करें। कई बार बाहरी लोग आपकी दोस्ती को देखकर जलने लगते हैं और आपको भड़काने का काम कर सकते हैं, ऐसे में आपको अपने फ्रेंड पर पूर्ण रूप से भरोसा करना चाहिए। तभी इसमें दरार कभी नहीं आ पाएगी। 


दोस्ती कभी भी स्टेटस या जाति और धर्म देख कर नहीं की जाती। स्टेटस से हमारे कहने का मतलब है कि अमीरी और गरीबी से इसका कोई लेना देना नहीं है। आपके अमीर होने पर भी कोई गरीब शख्स आपका अच्छा दोस्त बन सकता है। लेकिन अगर आप हैसियत देखकर ही फ्रेंडशिप करते हैं, तो फिर सही मानयों में दोस्ती है ही नहीं।  जीवन में परिस्थितियां बदलती रहती हैं, लेकिन सच्चा दोस्त वही होता है जो किसी भी सिचुएशन के हिसाब से अपनी दोस्ती न बदले। आप भी अपने दोस्त से इस तरह फ्रेंडशिप करें कि उसके सोशल स्टेटस से आपको फर्क न पड़े तभी आप ट्रू फ्रेंड कहलाएंगे।


कृष्णा और सुदामा की मित्रता किसी से छिपी नहीं है। मुश्किल में जो अपने दोस्त का साथ दे, वहीं बेस्टफ्रेंड यानी सच्चा सखा कहलाता है। अगर आपका भी कोई पक्का दोस्त है तो उसकी मुश्किल घड़ी में कभी भी उसका साथ न छोड़े। उसकी हिम्मत बंधाने के साथ जरूरतों का भी ख्याल रखने की कोशिश करें। ऐसा ही आपके दोस्त पर भी लागू होता है। जो लोग मुसीबत के वक्त आपका साथ नहीं देते, वे सिर्फ नाम के दोस्त होते हैं। उनसे जितना जल्दी हो जाए दूरी बनाना शुरू कर दें। 


किसी भी रिश्ते में परदर्शीता बहुत अहम होती है। फ्रेंडशिप भी इससे अछूता नहीं है। जिस रिश्ते में झूठ बीच में आ जाए, वो रिश्ते चाहे कितने भी पक्के हो, एक जगह पर आकर टूट ही जाते हैं। तो अगर आप किसी को अपना सच्चा दोस्त मानते हैं, उनसे कभी भी किसी बात को लेकर झूठ न बोले। कई बार आप अपने बेस्टफ्रेंड से भी कुछ बातों को लेकर सच नहीं बोलते, जिससे बाद में उन्हें तकलीफ पहुंचती है और आपकी फ्रेंडशिप कमजोर पड़ जाती है। दोस्ती में झूठ की कोई गुंजाइश नहीं होती और न ही वहां कोई आपको जज करता है। यही कारण है कि अपने दोस्तों के सामने लोग वैसे ही रहते हैं, जैसे वे असल में होते हैं। आप भी अपने अच्छे दोस्तों के साथ सच्चाई के साथ रहें।