DESK: अपराधियों ने घर में घुसकर पति और पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या से पहले अपराधियों ने घर में लगे सीसीटीवी कैमरे तो तोड़ डाला. जिससे वह बच सके. यह घटना फरीदाबाद के जसाना गांव की है.
गोली मारने से पहले हाथ-पैर रस्सी से बांधा
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि अपराधियों ने दोनों की हत्या करने से पहले बंधक बनाए हुए थे. पति और पत्नी के हाथ और पैर को रस्सी से बांध दिया था. जिसके बाद दोनों की गोली मारकर हत्या कर दी. जब युवती घर से दूध लेने बाहर नहीं निकली तो पड़ोस की रहने वाली महिला उसके घर गई तो देखकर चौक गए. दोनों का शव जमीन पर पड़ा हुआ था. पुलिस को सूचना मिलने के बाद पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई. एक सीसीटीवी फुटेज में चार बाइक सवार अपराधी जाते हुए पुलिस को दिखे हैं. इसकी जांच हो रही है.
6 साल पहले हुई थी शादी
पड़ोसियों ने बताया कि मृतक युवती मोनिका जसाना की रहने वाली थी. 2013 में फतेहपुर चंदीला के रहने वाले सुखबीर के साथ हुई थी, मोनिका मायके में ही अलग मकान बनाकर रहती थी. अभी तक दोनों को कोई संतान नहीं था.