1st Bihar Published by: Updated Sat, 12 Sep 2020 07:23:55 AM IST
- फ़ोटो
DESK : यूपी में अखिलेश यादव के कार्यकाल में कैबिनेट मंत्री रहे गायत्री प्राजापति की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है. पिछले दिनों रेप मामले में जमानत पर जेल से रिहा हुए गायत्री प्रजापति को शुक्रवार रात फिर से गिरफ्तार कर लिया गया है.
लखनऊ की गाजीपुर पुलिस ने धोखाधड़ी, जालसाजी और धमकी देने के मामले में प्रजापति को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. फिलहाल गायत्री प्रसाद प्रजापति को केजीएमयू में भर्ती कराया गया है.
बता दें कि शुक्रवार को ही गायत्री प्रजापति के खिलाफ एक और FIR दर्ज की गई थी. उनपर यह एफआईआर रेप का आरोर लगाने वाली महिला के पूर्व वकील दिनेश चंद्र त्रिपाठी ने करवाई थी. एफआईआर में पीड़ित महिला को भी आरोपी बनाया गया है. त्रिपाठी ने आरोप लगाया कि मामले को रफा-दफा करने के लिए रेप पीड़िता और आरोपी गायत्री प्रजापति के बीच करोड़ों का लेनदेन हुआ.