रालोसपा का 'नीतीश हटाओ-भविष्य बचाओ' पदयात्रा शुरू, कुशवाहा मुजफ्फरपुर से चले पटना

रालोसपा का 'नीतीश हटाओ-भविष्य बचाओ' पदयात्रा शुरू, कुशवाहा मुजफ्फरपुर से चले पटना

MUZAFFARPUR: AES को लेकर रालोसपा ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. पार्टी की ओर से मुजफ्फरपुर से पटना तक पदयात्रा की शुरूआत की गयी है. जिसका नेतृत्व खुद पार्टी अध्यक्ष व पूर्व केन्द्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा कर रहे है. सरकार के खिलाफ इस आंदोलन को कुशवाहा ने 'नीतीश हटाओ-भविष्य बचाओ' का नारा दिया है. उपेन्द्र कुशवाहा ने शहर के खुदीराम बोस स्मारक स्थल से माल्यार्पण कर पदयात्रा की शुरूआत की, जो 5 दिनों तक चलकर पटना पहुंचेगी. पदयात्रा से प्रतिष्ठा की चाह में कुशवाहा उपेन्द्र कुशवाहा ने नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा की चमकी बुखार से हर साल हो रहे सैकड़ों बच्चों की मौत पर सरकार अपना चेहरा बचा रही है. मुख्यमंत्री इसको रोकने के बजाए सुशासन का राग अलाप रहे है. स्वास्थ्य के क्षेत्र में सुधार को लेकर पिछले 14 सालों में किसी प्रकार का काम नही किया गया है. बिहार में डॉक्टरों का पद कई वर्षो से खाली है. लेकिन सरकार इनकी बहाली को लेकर संजिदा नहीं है. सीएम के इस्तीफे पर अड़े कुशवाहा सरकार के खिलाफ आंदोलन को जारी रखने की बात करते हुए उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा की जबतक नीतीश कुमार इस्तीफा नहीं दे देते है, तबतक पार्टी की ओर से यह मुहिम जारी रहेगी. मुजफ्फरपुर से सोनू शर्मा की रिपोर्ट