फूड प्वाइजनिंग से 2 महिला समेत 20 बच्चे बीमार, पूजा में खाया था प्रसाद

फूड प्वाइजनिंग से 2 महिला समेत 20 बच्चे बीमार, पूजा में खाया था प्रसाद

NALANDA: बड़ी खबर नालंदा जिले के नूरसराय थाना इलाके से आ रही है। यहां बारा खुर्द पंचायत के धर्मपुर गांव में अचानक दो महिला समेत 20 बच्चे की तबियत बिगड़ गई। बताया जा रहा है कि गांव के ही वीरेंद्र राम के नवनिर्मित घर को लेकर सत्यनारायण स्वामी की पूजा रखी गई थी। इसी पूजा समारोह में गांव के कई लोगो ने हिस्सा लिया। वहीं प्रसाद खाने के बाद उनकी तबीयत खराब होने लगी।


मिली जानकारी के मुताबिक, पूजा खत्म होने के बाद जिन लोगो ने प्रसाद खाया, थोड़े देर बाद ही एक-एक कर उनके पेट मे दर्द और उल्टी की शिकायत होने लगी। तबियत बिगड़ने के बाद सभी को बिहार शरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं।


अस्पताल के डीएस आरएन प्रसाद ने बताया कि सभी लोगो ने प्रसाद ग्रहण किया, जिसके बाद इनकी तबियत बिगड़ गयी। तबियत बिगड़ने के पीछे फ़ूड पॉइजनिंग की बात सामने है।हालांकि फिलहाल सभी बच्चे खतरे से बाहर है।