फ्लोर टेस्ट से पहले सीएम चंपई सोरेन को झटका, ये विधायक सरकार को नहीं देंगे समर्थन

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 04 Feb 2024 07:29:38 PM IST

फ्लोर टेस्ट से पहले सीएम चंपई सोरेन को झटका, ये विधायक सरकार को नहीं देंगे समर्थन

- फ़ोटो

RANCHI: कल यानी पांच फरवरी को झारखंड की चंपई सोरेन सरकार को फ्लोर टेस्ट का सामना करना है। विधानसभा में सोमवार को चंपई सोरेन को बहुमत साबित करना है हालांकि इससे ठीक पहले दो विधायकों ने सरकार को समर्थन देने से सीधे तौर पर इनकार कर दिया है।


दरअसल, झारखंड में नई सरकार के गठन के बाद विधायकों को टूटने के डर से झारखंड से बाहर भेज दिया गया था। उधर चंपई सोरेन मुख्यमंत्री पद की शपथ ले रहे थे तो दूसरी तरफ सत्ताधारी विधायकों को हैदराबाद के लिए रवाना कर दिया गया था। अब जब सोमवार को चंपई सोरेन सरकार की अग्नि परीक्षा होने है तो सभी विधायक हैदराबाद से रांची के लिए रवाना हो गए हैं।


इसी बीच जमशेदपुर पूर्वी के निर्दलीय विधायक सरयू राय ने घोषणा कर दी है कि वे चंपई सोरेन की सरकार को समर्थन नहीं करेंगे। सरयू राय ने यह भी कहा कि सत्तापक्ष अथवा विपक्ष किसी ने उनसे अपने पक्ष में मतदान के लिए संपर्क नहीं किया है। ऐसी स्थिति में गुण-दोष के आधार पर आगे वे सरकार के बारे में राय बनाएंगे। अभी नए सीएम बने हैं। उनके कामकाज को देखना होगा। 


चंपई सोरेन के यह कहने पर कि हेमंत सोरेन ने विकास की लंबी लकीर खींची है, इसपर सरयू राय ने कहा कि वे अपनी अलग लकीर खींचे। वे सरकार के पक्ष में वोट नहीं करेगे। उनकी किसी को जरूरत भी नहीं है। उधर, बरकट्ठा के निर्दलीय विधायक अमित कुमार यादव ने भी कहा है कि वे राज्यहित में वोट करेंगे और सरकार के विपक्ष में वोट डालेंगे। उन्होंने साथी विधायकों से भी इस संबंध में विमर्श करने की बात कही है।