PATNA : एक्शन एड एसोसिएशन की ओर से समतामूलक समज के निर्माण में सरकार के विकासात्मक नीति और कार्यक्रम की भूमिका पर राज्यस्तरीय कार्यशाला का आयोजन पटना के फाइव स्टार होटल में सोमवार को किया गया.
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे श्रम संसाधन मंत्री जीवेश कुमार फाइव स्टार होटल में वर्कशॉप कल्चर पर भड़क गए. मंत्री जीवेश कुमार ने कहा कि एयर कंडीशन हॉल में बैठकर गरीबी की चर्चा नहीं की जा सकती है.
मंत्री जीवेश कुमार ने कहा कि बात गरीबी की करते हैं और मीटिंग फाइव स्टार होटल में करते हैं. माफी चाहते हैं हम थोड़ा कटू बोलने वाले लोग है पर मुझे दुख हो रहा है कि हम बात गरीबी की कर रहे हैं और मीटिंग यहां कर रहे हैं. आपको मीटिंग किसी चौक-चौराहे और गरीब बस्ती में रखना चाहिए था. उनको भी सुनाना चाहिए था कि आप उनके हित में क्या-क्या काम करेंगे.
आप समतामूलक समाज की बात करेंगे तो आपका स्टैंड, आपका दिखावा, आपका पहनावा, आपका रखरखाव सब उसी तरह से होना चाहिए. क्षमा चाहता हूं मैं इस बारे में नहीं बात करना चाहता था पर आज इसे देखकर करना पड़ा.