PATNA : अपनी राजनीति को लेकर लगातार सुर्खियों में छाए रहने वाले लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने बिहार की सियासत में एक नया भूचाल ला दिया है। तेजप्रताप यादव अपनी पार्टी में भले ही हासिये पर चल रहे हैं। तेजस्वी यादव और उनके करीबियों से तेजप्रताप की नहीं बन रही। पिछले दिनों उनको मनाने के लिए राबड़ी देवी भी पटना पहुंची थी लेकिन आज उन्हें भी वापस दिल्ली लौट जाना पड़ा। इन सबके बीच तेज प्रताप यादव ने आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बड़ा ऑफर दे डाला है।
फर्स्ट बिहार को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में तेज प्रताप यादव ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लालू जी से मुलाकात करनी चाहिए। तेज प्रताप ने कहा है कि लालू प्रसाद यादव को नीतीश कुमार बड़ा भाई कहते हैं। बड़े भाई दिल्ली में है ऐसे में नीतीश जी को चाहिए कि वह जाकर उनसे मुलाकात कर ले। तेज प्रताप ने कहा है कि नवरात्र का समय चल रहा है और नीतीश जी अगर लालू जी के साथ मिलकर कोई धमाल कर देते हैं तो यह बड़ी बात होगी।
दरअसल फर्स्ट बिहार संवाददाता ने तेज प्रताप यादव से बातचीत के दौरान यह सवाल किया था कि लालू यादव विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए आने वाले हैं और अब नीतीश कुमार और उनकी पार्टी के लोगों में भी बेचैनी है। इसके जवाब में तेज प्रताप यादव ने कहा कि अगर नीतीश कुमार वाकई लालू जी से मिलना चाहते हैं तो इंतजार क्यों कर रहे हैं? नीतीश जी को ज्यादा बेचैनी है तो उन्हें लालू जी का हाल चाल तो पूछ लेना ही चाहिए। तेजप्रताप ने कहा कि नवरात्रा का मौका है दोनों के बीच अगर मुलाकात होती है तो धमाल होगा।
इतना ही नहीं तेज प्रताप यादव ने अपनी पार्टी में चल रही राजनीति और उनके विरोधियों को लेकर भी कई हमले बोले हैं। तेजप्रताप यादव ने आरजेडी नेता रामा सिंह के ऊपर भी जोरदार हमला बोला है। तेजप्रताप ने कहा है कि रामा सिंह जैसे लोग पार्टी में आते जाते रहते हैं। रामा सिंह के पिता की नहीं बल्कि आरजेडी मेरे पिता की पार्टी है। रामा सिंह कब आएंगे कब चले जाएंगे किसी को पता भी नहीं चलेगा।