1st Bihar Published by: Updated Wed, 09 Dec 2020 07:54:44 AM IST
- फ़ोटो
DESK: कोरोना संकट में शादी करना बहुत ही खतरनाक साबित हो रहा है. कोरोना से एक दूल्हे की मौत हो गई. जबकि दुल्हन समेत परिवार के 9 लोग कोरोना पॉजिटिव हो गए है. यह घटना यूपी के फिरोजाबाद की है.
25 नवंबर को हुई थी शादी
जिस दूल्हे की कोरोना से मौत हुई है उसकी 25 नवंबर को शादी हुई थी. जिसके बाद उसकी चार दिसंबर को मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि शादी के तुरंत बाद में दूल्हे को सर्दी और खांसी हुई थी. अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद मौत हो गई. इसके बाद घर पर मौजूद सदस्य और रिश्तेदारों ने जांच कराई तो 9 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं.
शादी समारोह में सैकड़ों लोग हुए थे शामिल
इस शादी समारोह में सैकड़ों लोग शामिल हुए थे. इसमें इसके अलावे गांव के लोग भी दूल्हे के घर आते थे. ऐसे में सैकड़ों लोग कोरोना संक्रमित होने का खतरा बना हुआ है. जब इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को हुई तो हड़कंप मच गया. बता दें कि कोरोना संकट होने के बाद भी रोज हजारों शादियां देश में हो रही है. एक-एक शादी में सैकड़ों लोग शामिल हो रहे हैं. जिससे संक्रमण का खतरा बना हुआ है. हद तब हो जाती है जब शादी समारोह में शामिल लोग मास्क भी नहीं पहनते हैं.