MOTIHARI : बिहार में बढ़ते अपराध का ग्राफ गिरने का नाम नहीं ले रहा है. इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है मोतिहारी से जहां दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग की गई है. इस वारदात से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
पूरी वारदात जिले के रघुनाथपुर आउट पोस्ट इलाके के बस स्टैंड की है. जहां अपराधियों ने इस गोलीबारी की वारदात को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि दो बाइक पर 5 से 6 की संख्या में आये अपराधी अंधाधुंध फायरिंग करने लगे. जिससे घटनास्थल पर अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया.
इस घटना से इलाके के लोग दहशत में हैं. बताया जा रहा है कि अपराधी वारदात को अंजाम देने के बाद हवा में फायरिंग करते हुए रघुनाथपुर ओपी की ओर तेज रफ्तार में भाग निकले. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट