1st Bihar Published by: 7 Updated Thu, 08 Aug 2019 02:16:27 PM IST
- फ़ोटो
MADHEPURA : बिहार में अपराध पर नकेल कसना पुलिस पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती साबित हो रही है. इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है मधेपुरा से जहां अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले में दो गुटों के बीच जमकर गोलीबारी हुई है. एक महिला को गोली लगी है. 8 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल बताये जा रहे हैं. पूरी वारदात जिले के सदर थाना इलाके की है. जहां श्रीपुर गांव जमकर गोलीबारी की घटना सामने आ रही है. मिली जानकारी के मुताबिक जमीन विवाद को लेकर दोनों पक्षों में जमकर गोलीबारी हुई है. बताया जा रहा है कि एक महिला गोली लगने से गंभीर रूप से जख्मी हो गई है. दो पक्षों के बीच भूमि विवाद को लेकर हुए झगड़े में 8 लोग घायल बताये जा रहे हैं. घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वारदात की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.