एक बार फिर हड़ताल पर जाएंगे निगमकर्मी, सरकार ने अबतक नहीं निकाला समस्या का हल

1st Bihar Published by: Updated Wed, 03 Jun 2020 08:18:34 AM IST

एक बार फिर हड़ताल पर जाएंगे निगमकर्मी, सरकार ने अबतक नहीं निकाला समस्या का हल

- फ़ोटो

PATNA : पटना नगर निगम के चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी एक बार फिर से हड़ताल पर जाएंगे.  कर्मचारी संघ के आह्वान पर दैनिक सफाइकर्मी आठ और नौ जून को दो दिन की सांकेतिक हड़ताल करेंगे.

यदि उनकी मांगे पूरी नहीं की जाती है है तो वे 10 जून से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे. मंगलवार को संघ के महासचिव नंदकिशोर दास और कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. अशोक प्रभाकर ने बांकीपुर अंचल के वार्डों में संपर्क अभियान चलाकर हड़ताल को सफल बनाने का आह्वान किया. 

संघ के नेताओं ने कहा कि 4300 कर्मचारियों एवं सफाई मजदूरों की सेवा स्थायी करने, 25 लाख रुपये दुर्घटना बीमा लागू करने, ईपीएफ की राशि, ईपीएफ कार्यालय में ब्याज सहित जमा करने, हर माह की पांच तारीख तक वेतन और पेंशन का भुगतान, छठा एवं सातवां वेतन पेंशन पुनरीक्षण के बकाए अन्तर राशि का भुगतान सहित 21 सूत्री मांगों की पूर्ति के लिए 10 जून से हड़ताल पर जाएंगे.