SUPAUL : इस वक्त एक बड़ी खबर सुपौल जिले से सामने आ रही है, जहां अपराधियों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है. बदमाशों ने एक फाइनेंस को निशाना बनाया है. अपराधी फाइनेंस कर्मी को गोली मारने के बाद उससे रुपये लूटकर फरार हो गए हैं. पुलिस इस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.
वारदात सुपौल जिले के जदिया थाना इलाके की है, जहां मानगंज बाज़ार के पास अपराधियों ने एक फाइनेंस कर्मी को गोली मार दी है. इस घटना के संबंध में जानकारी मिली है कि लूटपाट के दौरान बाइक सवार अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. कर्मी को गोली मारने के बाद अपराधी उससे रुपये लूटकर फरार हो गए. बताया जा रहा है कि कुल 11 हज़ार 850 रुपये की लूट हुई है.
गोली लगने के बाद फाइनेंस कर्मी गंभीर रूप से जख्मी हो गया है, उसे इलाज के लिए त्रिवेणीगंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है. इस वारदात की सूचना मिलते ही फ़ौरन मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.