MUMBAI: मल्टी स्टारर फिल्म पागलपंती का पोस्टर रिलीज हो गया है. खास बात ये है कि इस फिल्म के पोस्टर में सभी लीड कैरेक्टर्स की लुक को रिवील किया गया हैं. वही इस फिल्म के लीड करैक्टर में जॉन इब्राहीम है. जॉन इस फिल्म के पोस्टर में काफी अलग रोल में नज़र आ रहे है.
अनीस बजमी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में जॉन अब्राहम के अलावा अनिल कपूर, इलियाना डिक्रूज, अरशद वारसी, पुलकित सम्राट, कृति खरबंदा, सौरभ शुक्ला मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. ये फिल्म 22 नवंबर को रिलीज होगी. जॉन की पिछली फिल्म की बात करे तो उनकी फिल्म ने काफी अच्छी कमाई की थी.
इस फिल्म के पोस्टर को देखकर लग रहा है कि फिल्म में अनिल कपूर का किरदार काफी मजेदार होने वाला है. फिल्म में अनिल कपूर के कैरेक्टर का नाम वाईफाई होगा. पोस्टर में अनिल कपूर हाथ में बंदू पकड़े हुए बेहद फनी अंदाज में दिखाई दे रहे हैं. लोगो को फिल्म का पोस्टर काफी फनी लग रहा है. साथ ही काफी इंटेरेस्टिंग भी लग रहा है. अब देखना होगा की लोगों को फिल्म कितनी पसंद आती है.