बिहार में फिल्ड ट्रेनिंग पर जायेंगे 8 IPS, पांच महीने के लिए इन जिलों में रहेंगे, देखें लिस्ट

बिहार में फिल्ड ट्रेनिंग पर जायेंगे 8 IPS, पांच महीने के लिए इन जिलों में रहेंगे, देखें लिस्ट

PATNA : इस वक्त एक ताजा खबर सामने आ रही है पटना से जहां गृह विभाग ने अधिसूचना जारी कर बताया कि 2017 और 2018 बैच के 8 आईपीएस अधिकारी फिल्ड ट्रेनिंग पर जायेंगे. भारतीय पुलिस सेवा के आठ परीक्ष्यमान पदाधिकारी राजगीर पुलिस अकादमी में ट्रेनिंग के बाद फिल्ड ट्रेनिंग के लिए बिहार के आठ अलग-अलग जिलों में जायेंगे.


गृह विभाग की ओर से जारी लेटर के मुताबिक 2017 बैच के आईपीएस शौर्य सुमन रोहतास, आईपीएस प्रमोद कुमार यादव पूर्णिया और आईपीएस सागर कुमार गया जिले में 23 दिसंबर से 23 मई तक फिल्ड ट्रेनिंग पर रहेंगे.


2017 बैच के आईपीएस पूरन कुमार झा मुजफ्फरपुर, आईपीएस सैयद इमरान मसूद दरभंगा, आईपीएस संदीप सिंह सारण, आईपीएस नवजोत सिम्मी पटना और आईपीएस अरविन्द प्रताप सिंह मोतिहारी जिले में पांच महीने के लिए  व्यवहारिक प्रशिक्षण के लिए रहेंगे.