PATNA: फरवरी का महीना शुरू होने के बाद भी ठंड कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है. दिन में धूप खिलने के बाद भी सुबह और रात में ठंड का सितम जारी है. राजधानी पटना में फरवरी महीने में ठंड ने 5 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जबकि गया में 12 साल का रिकॉर्ड टूट गया है.
सोमवार को पटना, गया समेत राज्य के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान 2 से 5 डिग्री तक गिरा. वहीं 12-13 किलोमीटर की रफ्तार से पछुआ हवा चली, जिसके कारण सुबह और रात में कनकनी कम नहीं हुई. आने वाले दिनों में पटना समेत बिहार के कई हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है.
पटना समेत कई जिलों में न्यूनतम पारा गिर गया है. मौसम विभाग के मुताबिक 6 फरवरी को पटना सहित राज्य के कई हिस्सों में हल्की बारिश और बूंदाबांदी की संभावना है. पटना, गया, सुपौल, किशनगंज, सहरसा, सुपौल समेत कई जिलों में बारिश की संभावना है.